Wed. Aug 6th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 14 जुलाई 2021

क्षिप्रानदी संरक्षणएवं संवर्धन_अभियान

उज्जैन।लक्ष्य सामाजिक जनकल्याण विकास समिति जनअभियान परिषद के तत्वाधान में 14 जुलाई सुबह 9 बजे सदस्यों ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश। नगर निगम स्वेज फार्म(वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ) ग्राम सदावल उज्जैन*में पौधारोपण किया गया ।पीपल ,जामुन , नीम,बड़, तुलसी अमरूद,सागवान,पपीता एवं फूल के पौधे लगाए गए ।पूर्व पार्षद प्रेमलता बेंडवाल ने बताया प्राकृतिक संतुलन के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। इससे हमारे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा, शुद्ध जल और शुद्ध वातावरण प्राप्त हो सकेगा।
सेलटेक्स अधिकारी श्रीमती सुशीला गोमे जी ने कहा दुनिया जितना आधुनिकता की ओर बढ़ रही है उतना ही पेड-पौधे काटे जा रहे हैं। आधुनिकीकरण जरूरी है, लेकिन इसके साथ-साथ पेड़-पौधों का संरक्षण भी जरूरी है। इस मौके पर कार्यपरिषद सदस्य विक्रम विश्वविद्यालय अधिवक्ता ममता बेंडवाल, मुस्कान सिसोदिया, विभूति सिसोदिया, केसर बेंडवाल, पीयूष बेंडवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
error: Content is protected !!