Sun. Dec 7th, 2025


*B B C टाइम्स इन रतलाम* रतलाम न्यायालय श्रीमान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय ने आरोपी विकास जैन पिता नवीन चन्द जैन निवासी गोल्डन नेस्ट रतलाम का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया है । फरियादी विजय कुमावत एव अमिय निगम की और से एडवोकेट राकेश शर्मा ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुए आपत्ति प्रस्तुत की की आरोपी आदतन धोखाधड़ी करने का आदी है तथा उसके द्वारा सचिन नीमा के नाम से जो जमीन सर्वे क्रमांक 315/2/2 की विक्रम करना बता कर फरियादी से रुपये ऐठे है वो जमीन भी अरविंद डागी के नाम पर दर्ज है आपत्ति कर्ता के एडवोकेट राकेश शर्मा द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों और तर्को एवं प्रकरण की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए न्यायालय श्रीमान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय ने आरोपी विकास जैन का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया। आपत्ति कर्ता विजय कुमावत एव अमिय निगम की और से पैरवी एडवोकेट राकेश शर्मा, धीरज शर्मा, कृष्ण गोपाल वासनवाल, हेमा निरंजनी ने की

error: Content is protected !!