Thu. Aug 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 13 जून । गंदगी करने वाले दुकानदार व नागरिकों पर जुर्माना किये जाने हेतु गठित दल के कर्मचारी मनोज टांक, पवन झांझोट, आकाष षिन्दे, मनोज झांझोट, राकेष ललावत द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देषानुसार एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त किये जाने का सूचना पत्र जारी किया गया।

निगम आयुक्त द्वारा ऐसे दुकानदार एवं नागरिक जो कि कचरे को खुले डालकर नगर को गंदा करते है उन पर रोक लगाने हेतु स्पॉट फाईन दल का गठन किया जाकर उक्त कर्मचारियों को नियुक्त किया गया किन्तु उक्त कर्मचारियों द्वारा स्पॉट फाईन नहीं किये जाने व सौंपे गये कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त किये जाने का सूचना पत्र जारी किया गया।

error: Content is protected !!