Mon. Aug 4th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 04 जून एसपी गौरव तिवारी ने शहर के माणक चौक और बाजना थाना प्रभारी का तबादला कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार माणक चौक थाना प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक अयूब खान को साइबर सेल में पदस्थ कर दिया गया है। उनके स्थान पर हाल ही में अन्य जिले से स्थानांतरित होकर आए कार्यवाहक निरीक्षक दिलीप राजोरिया को माणक चौक थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक रेवल सिंह बरडे को बाजना थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है।

error: Content is protected !!