Sun. Aug 3rd, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 26 मई ।* आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन,भोपाल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला स्पर्धा में रतलाम के इष्ट दशोत्तर का चित्र पुरस्कृत हुआ है। आरंभ चित्रकला प्रतियोगिता में देश भर के बच्चों ने ऑनलाइन शिरकत की थी। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय “मेरा घर -मेरा परिवेश” था ।

प्रतियोगिता तीन वर्गों में हुई थी । इस चित्रकला प्रतियोगिता की निर्णायक प्रसिद्ध चित्रकार डॉ. रेखा भटनागर (भोपाल) तथा शोभा ठाकुर (सिंगापुर) थी। कार्यक्रम की संयोजक और आरंभ की प्रमुख अनुराधा अनुश्री ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की है।

error: Content is protected !!