Sun. Dec 7th, 2025

ठाकरे मण्डल में विधायक काश्यप भी रहे उपस्थित,मुखर्जी एवं अम्बेडकर मण्डल में जिलाध्यक्ष रहे मौजूद

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 25 अप्रैल 2021। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कोरोना को भारत का कोरोना बताए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में तीव्र रोष है। प्रदेश भाजपा के आह्वान पर जिले में सोमवार को भाजपा द्वारा विभिन्न थानों पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर पत्र सौंपा गया।

कुशाभाऊ ठाकरे मण्डल की ओर से मण्डल अध्यक्ष आदित्य डागा के नेतृत्व में स्टेशन रोड थाना पर पत्र दिया गया। इस दौरान शहर विधायक चेतन्य काश्यप भी मौजूद रहे। श्री काश्यप ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना को भारत का कोरोना बताकर दुनिया में देश की छवि खराब करने का कार्य किया है। यह कार्य उन्होंने मध्यप्रदेश की धरती पर किया है, इसलिए भाजपा ने पूरे प्रदेश में उनके खिलाफ पुलिस थानों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग वाला पत्र सौंपने का निर्णय लिया है। इस दौरान मण्डल महामंत्री राकेश परमार, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं निर्मल कटारिया उपस्थित रहे।

भाजपा मुखर्जी मण्डल एवं अम्बेडकर मण्डल की ओर से मण्डल अध्यक्ष मयुर पुरोहित एवं करण धीर्य बड़गोत्या के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एफआईआर दर्ज करने हेतु औद्योगिक क्षेत्र थाना पर प्रभारी को सौंपा गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बजरंग पुरोहित, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा भी मौजूद रहे।

सूरजमल जैन मण्डल की ओर से मण्डल महामंत्री हेमंत राहोरी के नेतृत्व में माणकचौक थाना पर पत्र सौंपा गया। इस दौरान जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोनू यादव एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इब्राहिम शैरानी मौजूद रहे।

दीनदयाल मण्डल की ओर से मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी के नेतृत्व में दीनदयाल नगर थाने पर पत्र सौंपा गया। इस दौरान जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जयवंत कोठारी, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, मण्डल महामंत्री कमल सिलावट उपस्थित रहे।

शहर कांग्रेस ने सौपा एसपी के नाम ज्ञापन, कहा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

रतलाम/ शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष महेंद्र कटारिया के नेतृत्व में एक आवेदन पुलिस अधीक्षक महोदय को दिया गया !आवेदन में मांग की गई है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा करोना कि दूसरी लहर की चेतावनी के बावजूद हठधर्मिता के कारण बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं की गई! जनता को भ्रमित किया गया! मरीज दवाइयां, ऑक्सीजन, इंजेक्शन के लिए परेशान होकर घूमते रहे जिसके कारण हजारों नागरिकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा! इसी प्रकार करोना पॉजिटिव मृतकों की संख्या मैं भी हेरफेर किया गया! शासन द्वारा बताई गई आंकड़ों एवं श्मशान घाट व कब्रिस्तान के रजिस्टर में दर्ज आंकड़ों में भारी अंतर है अतः मौत के आंकड़ों को छुपाने करोना की दूसरी लहर में लापरवाही हजारों लोगों की मृत्यु हो जाने का कारण बनी !इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऊपर गैर इरादतन हत्या एवं धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया जाए ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार को सौंपा गया

!

ज्ञापन देने में प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष यास्मिन शेरानी, नगर निगम पूर्व उपमहापौर सतीश पुरोहित ब्लॉक अध्यक्ष कमरुद्दीन कछवाहा बसंत पंड्या राजीव रावत युवा कांग्रेस अध्यक्ष सैयद बुशत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना बग्गा एनएसयूआई अध्यक्ष नीलेश शर्मा, आईटी सेल अध्यक्ष हिम्मत जैतवार, वरिष्ठ अभिभाषक सुनील पारेख ,अभय शर्मा, युवक कांग्रेस किशन सिंगार,जोयब आरिफ, जसपाल बग्गा, सतीश गिरी,नदीम मिर्जा, तरुण पुरोहित ,राहुल राठौड़, आदि उपस्थित थे!

error: Content is protected !!