Thu. Jan 22nd, 2026

B B C टाइम्स इन बॉलीवुड 22 मई |बॉलीवुड अभिनेत्री ‘नोरा फतेही’ फिटनेस ब्रांड कल्टफिट की पहली महिला ब्रांड एंबेसडर बन गई है , इसके पहले कल्टफिट के ब्रांड एंबेसडर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ है । 2018 में क्योरफिट परिवार में टाइगर श्रॉफ का स्वागत करने के बाद, नोरा फतेही को कल्टफिट परिवार में शामिल किया गया है , फिटनेस मिशन में शामिल होकर, नोरा फतेही ब्रांड के लिए पहली महिला ब्रांड एंबेसडर के रूप में उभरी हैं, जो अपने सिग्नेचर वर्कआउट रूटीन की शुरुआत कर रही हैं, जिसका पालन देश भर के कल्टफिट फिटनेस सेंटर कर सकते हैं।

error: Content is protected !!