विद्या बालन की फिल्म परिणीता से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने वाले मशहूर फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार का ६७ की उम्र में निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
प्रदीप सरकार के करीबी दोस्त हंसल मेहता ने , उनकी मृत्यु की पुष्टि की है , उन्होंने लिखा कि प्रदीप सरकार दादा, RIP।रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदीप ने सुबह 3.30 पर अंतिम सांस ली। खबरों के अनुसार, वह डाइलिसिस पर थे और उनका पोटेशियम लेवल कम हो गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया मगर प्रदीप सरकार ने दम तोड़ दिया।
हंसल मेहता के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अभिनेता मनोज बायपेयी ने लिखा, ‘ओह यह बहुत शॉकिंग है…रेस्ट इन पीस दादा!!’ प्रदीप सरकार की फिल्मों की बात करें तो साल उन्होंने 2005 में परिणीता के साथ डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘लफंगे परिंदे’, ‘मर्दानी’ और ‘हेलीकाप्टर ईला’ का सफल निर्देशन किया था।
गीत लेखक – स्वानंद किरकिरे ने अपने फेसबुक अकॉउंट पर उन्हें श्रध्दाँजलि देते हुए लिखा कि – “प्रदीप सरकार नहीं रहे .. एक प्रेमी चला गया ! मैंने बहुत गाने लिखे दादा के लिये .. क्या स्वाद ले ले कर काम करते थे दादा … अलविदा दादा ..आप को दुनिया भर की मिट्टी एकत्रित करने का शौक़ था आज आप उसी मिट्टी के साथ एकाकार हो गये”
