Mon. Jan 12th, 2026

*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 27 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव पर विश्व हिन्दू परिषद ( हनुमान प्रखंड) द्वारा 5 स्थानो पर पौधा रोपण किया गया ।।।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रखंड एव खण्ड कार्यकर्ता उपस्थित थे ।।एवं विश्व में अफरा तफरी मचा रही कोरोना महामारी के खात्मे के लिए हनुमान जन्मोत्सव की शाम 7 बजे 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ रखा गया है ।

इस मौके पर हनुमान प्रखंड पालक व विश्व हिंदू परिषद जिला कोषाध्यक्ष मुकेश व्यास,हनुमान प्रखंड अध्यक्ष मनोज पवार , हनुमान प्रखंड उपाध्यक्ष मोनू मराठा , हनुमान प्रखंड मंत्री कृष्णा भामा,भरत शर्मा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!