*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*
*B B C टाइम्स इन* रतलाम 27 अप्रैलकोरोना महामारी के इस समय में ऑक्सीजन की कमी के चलते आप सभी भी अपने आस पास पेड़ – पोधो को नष्ट होने से बचाएं ।
कृषि उपज मंडी प्रांगण महू रोड़ पर मंडी सचिव सत्यनारायण गोयल एवं स्टाफ द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रांगण में नष्ट हो रहे नीम के पेड़ को संरक्षित करने का कार्य किया गया,पेड़ के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कर खाद,मिट्टी से संरक्षण कर पानी की वयवस्था भी कि गई जिससे पेड़ फिर से हरा भरा हो सकें,,साथ ही आम जन के साथ ही मंडी के समस्त वर्ग से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही अधिक से अधिक पौधा रोपड़ करने के लिए अपील की गई ।