Sat. Aug 2nd, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 24 मार्च वाल्मीकि सेना के जिला अध्यक्ष आशीष गोसर उर्फ बाबू भाई ने कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज लगवाया व नियमो का पालन करने मॉस्क लगाना दो गज की दूरी का ख्याल रखने का सभी को आव्हान किया है व सभी युवा साथियों से अपील की है कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है सभी इसे लगवाए

इस अवसर पर मुख्य रूप भाजपा मंडल के नंदकिशोर पंवार,विद्यार्थि परिषद के शुभम चौहान ,पत्रकार भरत शर्मा उपस्थित थे

error: Content is protected !!