योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज ने भारतीय योग शिक्षा पद्धति संस्कृति पर जनसंदेश दिया
*B B C टाइम्स इन रतलाम 23 मार्च 2021 को शहीदी दिवस के अवसर पर राजगुरु सुखदेव भगतसिंह जी के बलिदान दिवस को स्मरण कर वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए भारत सरकार रतलाम जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दो गज की दूरी अपना माक्स हैं जरूरी के साथ अपने अतिआवश्यक कार्य कर परिवार संग सुरक्षित संरक्षित रहें जन-जन राष्ट्र को तह जनसंदेश दिया गया पतंजलि योग समिति युवा भारत जिला रतलाम मध्यप्रदेश पश्चिम पांचों संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में पतंजलि युवा भारत राज्य प्रभारी भाई प्रेमाराम पुनिया जी के दिशा निर्देशन में युवा भारत जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा के नेतृत्व में किया गया जिसमें संगठन के कर्मठ गुरु निष्ठ योग निष्ठ भाइयों बहनों ने जिला प्रशासन को कोरोना मुक्त रतलाम भारत जन अभियान में अपनी निरंतर सेवाएं देने व पतंजलि योग आयुर्वेद स्वदेशी पर्यावरण अपनाएं नशामुक्त संक्रमण मुक्त स्वावलंबी आत्मनिर्भर स्वच्छ स्वस्थ समृद्ध भारत बनाए रखने के लिए संकल्पित हुए