Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम20 मार्च : मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला रतलाम के द्वारा जिले के समस्त विकासखण्ड अंतर्गत आज गौरैया दिवस से दाना पानी अभियान का शुभारंभ कर 400 से अधिक स्थानों पर सीएमसीएलडीपी छात्र, परामर्शदाता, प्रस्फुटन, नवांकुर समिति सदस्य, स्वेच्छिक़ संगठन, समाजसेवी आदि के द्वारा सकोरे व दाने हेतु पात्र लगाये गए।

जीव दया हेतु अपने अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए मिट्टी के पात्र में पानी व एक अन्य पात्र में दाने की व्यवस्था की जा रही है ताकि ग्रीष्म काल पक्षियों को दाना पानी मिल सके।

इसके साथ ही सभी को पक्षियों सहित सभी जीवों के संरक्षण के लिये जागरूक किया गया।

error: Content is protected !!