Fri. Jul 4th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 16 मार्च । स्वच्छता का महत्व एक ऐसा विषय है, जो शायद हर उम्र के लिए समान महत्व रखता है। किसी के जीवन में इसका महत्व व्यक्ति विशेष के तौर पर उतना ही है, जितना कि एक छोटे से बालक के जीवन में होता है। स्वच्छता विभिन्न प्रकार की हो सकती है। कभी व्यवहारिक तो कभी वैचारिक। जब बच्चा छोटा होता है, तो हम तभी से उसे अच्छी आदतें सिखाते हैं। जिनमें स्वच्छता भी शामिल होती है, ठीक इसी प्रकार हमें बच्चों को व्यक्तिगत सफाई के साथ-साथ अपने परिवेश कि सफाई भी सिखाना चाहिये। उन्हे बताना चाहिये कि शहर की सफाई भी हमारा कर्तव्य है। उक्त विचार एथलेटिक्स के राष्ट्रीय निर्णायक श्री अमानत खान ने व्यक्त किए।

नगर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देश और मार्गदर्शन में स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत शहर के कचरा मुक्त स्थलों, सार्वजनिक स्थानों पर रांगोली निर्माण के साथ ही स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम जारी है। मंगलवार को हाट, मोतीनगर, अमृतसागर सहित आधा दर्जन इलाकों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता को लेकर आमजन की राय जानी गई और मौके पर ही उन्हे फीडबैक पेम्पलेट देकर सकारात्मक जवाब देने का संकल्प दिलाया गया।
इस मौके पर श्री अमानत खान ने कहां कि स्वच्छता हर क्षेत्र के लिये महत्वपूर्ण है। चाहे आप जहां भी जाएं जैसे कि स्कूल, घर, धर्मस्थल,खेल मैदान व कार्यालय आदि। स्वच्छता हर जगह के लिये समान महत्व रखती है। हम जितना अपने घर को साफ रखते हैं, हमें दूसरी जगहों को भी उतना ही साफ रखना चाहिये, कभी भी सार्वजनिक स्थानों को गंदा नहीं करना चाहिये। क्यों कि वे शहर की धरोहर हैं, और हमारा शहर हमारी पहचान है। इस लिये स्वच्छता जरुरी है और इसका महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है। आशा करती हूं कि मैने कुछ हद तक स्वच्छता के महत्व को समझाने में आपकी मद्द अवश्य की होगी।
स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नगर के वार्डो का जीरों वेस्ट भी बनाए जाने की कार्रवाई जारी है। इसी के साथ शहर में वर्षो से जमा अस्थायी कचरा स्थलों को समाप्त किया गया है। यहां लोग दौबारा कचरा न फेके इसके लिए रांगोली का निर्माण भी कराया जा रहा है।

error: Content is protected !!