बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 8 जुलाई 2025
भक्ति एवं पारिवारिक वातावरण मे पुर्ण होगी यात्रा
उज्जैन। मोक्ष एवं आध्यात्मिक की नगरी उज्जयिनी प्राचीन काल से ही अपना इतिहास संजोए हुए हैं प्राचीन मान्यता के अनुसार एकमात्र उज्जैन में ही भगवान शिव के 84 स्वरूप में दर्शन प्राप्त होते हैं जिनकी दर्शन मात्र से ही प्राणी को 84 योनियों के संकटों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है। उज्जैन के अलग-अलग स्थान पर भगवान शिव 84 रूपों में शिवलिंग के स्वरूप में विराजमान है जिनका दर्शन करने से प्राणी को अद्भुत मोक्ष एवं ज्ञान की प्राप्ति होती है। लगातार पिशले तीन वर्षो के अनुसार इस वर्ष भी माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव की मंशानुसार संस्था संरक्षक श्री महेश परियानी व संयोजक श्री ललित लुल्ला के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा निशुल्क 84 महादेव की दर्शन यात्रा श्रावण माह के प्रत्येक रविवार को पांच चरणों में प्रारंभ की जा रही है जिसका आरंभ 13 जुलाई रविवार को प्रातः 8:00 बजे नानाखेड़ा से होगा। समस्त आगंतुक श्रद्धालुओं को यात्री बसो के द्वारा 84 महादेव के निशुल्क दर्शन लाभ प्राप्त होंगे एवं साथ मे भोजन प्रसादी की भी निशुल्क व्यवस्था रखी गई है।
आगे जानकारी देते हुए संस्था के शशांक चंदेरी द्वारा बताया गया कि संस्था का यह तृतीय वर्ष है जिसमें भक्तों को पवित्र सावन माह में बाबा महाकाल की नगरी में विराजमान भगवान भोलेनाथ के 84 स्वरूपों के दर्शन प्राप्त होते हैं संस्था का उद्देश्य धर्म प्राण जनता को आध्यात्म एवं धर्म से जोड़ना व आने वाली युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति से अवगत कराना है।
यात्रा 13 जुलाई रविवार को नानाखेड़ा से प्रातः 8:00 बजे एवं शेष चार रविवार को टावर चौक से प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होगी जिन श्रद्धालुओं को निशुल्क 84 महादेव यात्रा का लाभ अर्जित करना हो वह हितेश तिवारी 9893064007 व दिपक पांचाल 9827793212 एवं शशांक चंदेरी 8109197190 नंबरों पर रजिस्ट्रेशन करा कर पवित्र यात्रा का पुण्य लाभ अर्जित कर सकता है।