Tue. Aug 5th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 16 मार्च 2021

उज्जैन: स्वच्छ सवेक्षण 2021 की नवीन गाईड लाईन एवं मानको की पूर्ति के लिये शहर में पाॅलिथिन का उपयोग करना पूर्णतः प्रतिबंधित है। स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा निरंतर व्यापारियों को समझाईश भी दी जारही है कि पाॅलिथिन का उपयोग ना करें। फिर भी व्यवसाईयो द्वारा अमानक स्तर की पाॅलिथिन का उपयोग किया जा रहा था जिसके क्रम में निगम द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
मंगलवार को उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए वार्ड क्रमांक 47 में गोयल प्लास्टिक से 2.60 क्विंटल एवं संजय जैन, भैरूनाला जैन मंदिर के पास नयापुरा से 10 क्विंटल पाॅलिथिन जब्त की एवं कुल राशि रूपये 8,000/- की चालानी कार्यवाही की गई।

error: Content is protected !!