Thu. Jul 10th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 15 मार्च :- सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रतलाम द्वारा फर्जी मार्केटिंग कंपनियों को बंद कराने एवं भोले वाले विद्यार्थियों को बहला-फुसलाकर उनसे पैसे लेने वाली कंपनियों के विरोध में SP कार्यालय घेराव का आवाहन किया गया।

जिसका एकत्रीकरण पटेल पेट्रोल पंप पर किया गया तत्पश्चात विद्यार्थी परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ता मऊ रोड से पैदल मार्च निकालते हुए नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे और वहां कार्यालय के सामने बैठकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी की तत्पश्चात जिला संयोजक कृष्णा डिंडोर ने ज्ञापन का वचन करते हुए एसपी गौरव तिवारी को अवगत कराया की रतलाम नगर में सांगोद रोड एवं बड़बड़ रोड पर ड्वेल स्मिथ नाम की कंपनी खुली हुई है जो कि भोले वाले विद्यार्थियों को नौकरी का झांसा देकर भोले-भाले विद्यार्थियों को लोभ लालच एवं प्रलोभन देकर फसाते हैं उनको शुरुआती दौर में अच्छे-अच्छे होटलों में ठहराते हैं और आकर्षक उपहारों का झांसा देकर विद्यार्थियों का ब्रेनवाश करते हैं जब विद्यार्थी इनके झांसे में आ जाता है तब यह कंपनियां विद्यार्थियों से पैसे की मांग करने लगती हैं और धीरे-धीरे हजारों रुपए अपने खातों में विद्यार्थियों से पैसे जमा कराते हैं और पैसे नगद में लेते हैं जबकि नगद लेने का कोई प्रावधान नहीं है बैंक खाते से ट्रांसफर या फिर एफ डी बनाकर पैसे लेना चाहिए लेकिन इस प्रकार का यह है कुछ भी नहीं करते हैं और जब सबके पैसे इकट्ठे हो जाते हैं तो यह फर्जी कंपनियां सभी विद्यार्थियों के पैसे लेकर भाग जाते हैं जिससे हजारों विद्यार्थियों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है यहां तक कि कई विद्यार्थी तो खुदकुशी भी कर लेते हैं पूर्व में भी एक मामला हमारे बीच में आया था इंटर्नेसिया इंडियन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी लगभग 250 विद्यार्थियों का पैसा लेकर भाग चुकी है उन विद्यार्थियों का पैसा आज दिनांक तक उन्हें वापस नहीं मिला है।

जिला संयोजक कृष्णा डिंडोर ने B B C टाइम्सइन कोबताया हाल ही में अभी कुछ दिन पहले पुलिस प्रशासन द्वारा ड्वेल स्मिथ नाम की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के एमडी एवं अन्य छह लोगों पर 420 का मुकदमा दर्ज किया है उस कंपनी के हमारे पास और भी वर्तमान में विद्यार्थी हैं जिनसे पैसा लिया गया है और अभी तक उन्हें वापस नहीं किया गया है तत्काल उन विद्यार्थियों के नाम से संबंधित कंपनी के सीईओ एमडी पर कार्यवाही की जाए।

साथ ही महोदय आपसे निवेदन है कि रतलाम जिले में जितने भी प्राइवेट नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां संचालित हैं उन सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की बारीकी से जांच की जाए और जो इस प्रकार की फर्जी कंपनियां हैं जो विद्यार्थियों को पैसे का लालच देकर उनका भविष्य अंधकार में डालती हैं ऐसी कंपनियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए अन्यथा की स्थिति में विद्यार्थी परिषद की संपूर्ण रतलाम जिले की छात्र शक्ति सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी।

एसपी गौरव तिवारी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही आरोपियों पर कार्यवाही कर उनकी सम्पत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए जाएंगे विद्यार्थियों का पैसा डूबने नही दिया जाएगा।आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है।

इस दौरान विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक शुभम चौहान,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम कुमावत, एवं अनिकेत शर्मा,लोकेंद्र गोहर, महिमा लोदवाल,इशिका जोशी, नेहा सोलंकी,भावना त्रिपाठी,वंशिता पंवार, ईशा लोदवाल,अर्पिता पाटीदार,अजय गोमे,विकास कुमावत,हर्षद सूर्यवंशी,एरिक एलिस,सावन बड़गोत्या, शुभम तलोदिया चिराग मंथन मुसले,सुनील दमामी,हर्ष पंवार,शुभम परिहार, विजय हाड़ा तिलक शर्मा मनीष रावल अमन सिसोदिया श्वेता परिहार कृति पांडे विवेक पालीवाल श्रवण मीणा सोनू पाटीदार शुभम पवार विशाल डाबी शिवानी राठौर सहित एक सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!