*B B C टाइम्स इन* रतलाम 02 मार्च । स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में रतलाम शहर को स्वच्छता की दौड़ मेें नम्बर 1 बनाने के लिए पुरी ताकत लगाये जाने हेतु निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने बैठक लेकर नगर के 49 ही वार्डो के पर्यवेक्षकों से फीडबैक लेकर निर्देशित किया कि हर घर से कचरा उठवाया जाए और उसका समुचित निपटान करवाया जाये इसके बाद भी अगर कोई नागरिक अपनी दुकान या मकान के बाहर कचरा फैंकता है तो स्पाँट फाईन वसूलने वाला उडनदस्ता 24 घंटे मुस्तैद रहे।
बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने निर्देशित किया कि स्वच्छत सर्वेक्षण दल के आने के पहले अब निगम का अमला स्वच्छ सर्वेक्षण में रतलाम को नम्बर 1 बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की तरह कार्य करेगा। स्वच्छता अभियान में तैनात पर्यवेक्षकों निर्देशित किया कि मेन पावर और मशीनरी पावर का नियमानुसार उपयोग कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में कोई कसर नही छोड़े।
घर,दुकानों के बाहर व नालियों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैकने वालों पर जुर्माना करने के लिये स्पॉट फाईन उड़न दस्ता गठित किया गया है जो प्रातः 5 रात्रि 12 बजे तक शहर की सडकों पर रहेगे। ये सभी नगर निगम की गणवेश में रहेगे और इनके वाहनों में सायरन की सुविधाएं भी रहेगी।
इसी के साथ मोहल्ले, कालोनी और सार्वजनिक आदि स्थानों पर सुबह जल्दी या रात के अंधेरे में कचरे के थैले व थैलियां फेंकने वालो के विरूद्ध दर्जन भर से ज्यादा लठैत (लाठी वाले कर्मचारी) तैनात किए जा रहे हैं।
इसी तरह शहर के सभी वार्डो में पुलिस विभाग की तरह हर गली,हर मोहल्ला, हर कालोनी, सडक आदि का रुट चार्ट तैयार कराया गया है। ये रुट चार्ट हर झोन कार्यालय पर रहेगा। इस रुट चार्ट से पता चलेगा कि कचरा संग्रहण वाहन का चालक व हेल्पर कौन है? सडकों की सफाई कौन करता है? नालियों आदि से कचरा कौन एकत्र कर रहा है। जिन वार्डो में बगीचे है उन्हे स्मार्ट बागीचे बनाए जाने पर भी जोर दिया गया है। हर वार्ड की सडके, नालियों को नियमित साफ किया जाए। पूरे शहर के घरों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग ही लिया जाए।
बैठक के दौरान बेस्ट लोकेशन को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है। इसके साथ ही अस्थायी कचरा स्थलों को समाप्त करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों को दिए गए है।
आयोजित बैठक में लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वार्ड वार नियुक्त पर्यवेक्षक, स्पॉट फाईन दल सहित स्वच्छता से जुड़े निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।