Wed. Jan 14th, 2026

*फोटो-राकेश पोरवाल*

*B B C टाइम्स इन* 10 फरवरी रतलाम दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से, जिनको जिनको सेठ बनाया, कीर्तन की है रात , श्याम बाबा की जय कार बोलो जी बोलो ..सहित कई प्रस्तुतियां दी जिन पर श्रद्धालु जमकर थिरके l

यहां हुआ दीनदयाल नगर क्षेत्र में खाटू श्याम भजन संध्या में का क्षेत्रवासी सुनेहा गेहलोत ने बताया कि इस दौरान खाटू श्याम जी का आकर्षक श्रंगार कर दरबार सजाया गया तथा जोत जलाई गई ।

इस अवसर पर श्याम मित्र मंडल के प्रसिद्ध भजन गायक कपिल अग्रवाल, शीतल कुमावत व नारायण तिवारी ने एक से बढ़कर एक बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दी

भजन मंडल के बादल माहेश्वरी ,यश अग्रवाल, आशीष लोहिया ,प्रतीक चौहान, ऋतुराज सोनी, मोना गहलोत, श्वेता राठौर ,नूपुर चौहान ,रोहित सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह चौहान, भैरू सिंह सिसोदिया ,नेहा जैन, सहित क्षेत्र वासी उपस्थित थेl

भजन के अंत में आरती कर प्रसाद वितरित की गई ।

error: Content is protected !!