Fri. Oct 17th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम-01 फरवरी मानव सेवा के पुनीत कार्य सम्पादित करने पर दिलीप भंसाली का बजरंग रक्त मंडल नामली के तत्वाधान में भावभीना अभिनन्दन किया गया।
आपकों बता दें कि रक्तमित्र दिलीप ने अपने जीवन में 95 बार रक्तदान कर अपने साहस का परिचय देते हुए परोपकार के हवनकुंड में आहुतियां दी। इसी तारतम्य में नामली रक्तदान शिविर में भंसाली का भावभीना स्वागत किया गया।
तृतीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ।। इसमे 86 यूनिट रक्त रेडक्रोस सोसायटी सिविल हॉस्पिटल रतलाम द्वारा एकत्रित किया गया।। साथ ही रक्तमित्र दिलीप जी भंसाली (95 बार रक्तदान) और मीनाक्षी शर्मा का सम्मान ,समिति द्वारा किया गया ।। बजरंग रक्त मंडल ओर लवर्स खेल एवं सांस्कृतिक मंच सभी रक्तदाताओं और रेडक्रास सोसायटी के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया

error: Content is protected !!