Thu. Oct 16th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 01 फरवरी सोमवार रतलाम कल रविवार को सनातन धर्म सभा के हनुमान बाघ अमृतसगर पार्क पर एक विशेष आयोजन किया गया था इसी कार्यक्रम में वाघेला जीवदया समिति द्वारा गौसेवा में अहम भूमिका निभाते हुए हमारा तीसरा वाहन पूजा अर्चना कर श्री आचार्या श्री स्वामी प्रवानंद सरस्वती व अखंड ज्ञान आश्रम के प्रमुख ज्ञानानंद जी की उपस्थिति मे प्रारम्भ किया गया

यह वाहन विशेष तौर पर शहर के मध्य व आसपास की कालोनियों से घर घर जाकर गाय की रोटी व अन्य खाद्य सामग्री इकट्ठी कर अलग अलग गौशालाओं में भेजी जा रही है इसमें विशेष तौर पर खेतलपुर गौशाला इशरथुनी गौशाला योगेन्द्र सागर जी महाराज साब द्वारा प्रारंभ की गई गौशाला में यह रोटी गौ माता को खिलाई जा रही है हमारा नया वाहन की रोटी जो इकट्ठी की जाएगी हमारा प्रयास है कि उसे बकरा गौशाला त्रिवेणी रोड पर गौ माता को खिलाई जाएगी हमारे सभी वाहनों द्वारा नगर के लगबग पांच हजार परिवार द्वारा हमें प्रतिदिन गौ माता की रोटी प्राप्त होती है इससे हम प्रतिदिन हजारों पशु पक्षिओ को भोजन कराने में सफल रहते है आयोजन में संत अचार्य श्री स्वामी प्रवानंड जी का स्वागत हमारी समिति प्रमुख श्री दिनेश वाघेला व अनिल झालानी द्वारा किया गया

इस कार्यक्रम में प्रमुख गौसेवक बाबूलाल सिसोदिया राजकुमार पंजाबी बाबूलाल सोलंकी रामचंद्र जी भाटी व रामबाबू माली विशेष रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!