Sat. Sep 27th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 30 जनवरी।

उज्जैन: उपायुक्त श्रीमती कल्याणी पण्ड्ेय द्वारा शनिवार को गोदिंया ट्रेंचिग ग्राउण्ड पहुंच कर प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया गया। आपने सम्बंधित ठेकेदार को निर्देशित किया कि प्लांट के आस पास पौधारोपण किया जाकर हरियाली विकसित की जाए, रंगरोगन कर स्वच्छता संदेश लिखे जाएं, यहां कार्यरत कर्मचारी निर्धारित सुरक्षा उपकरण के साथ कार्य करें यह सुनिश्चित करें कि सूखे कचरे से बने आरडीएफ को नियमित सीमेंट फैक्टरियों को भेजा जाए, लीचेट टेंक से नियमित लीचेट निकालकर विंड्रो पर छिड़काव करें जिससे कम्पोस्टिंग में तेजी आये, लैंडफिल का रखरखाव मानकांे अनुसार नियमित करें।
 निरीक्षण के दौरान केपीएमजी कंसलटेंट श्री विनय सिंह उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!