Sat. Sep 27th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 29 जनवरी।

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार गुरूवार को सुअर पकड़ो अभियान चलाया गया इस क्रम में स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, श्री धीरज मैना एवं संबंधित ठेकेदार द्वारा डीआरपी लाईन, पुलिस लाईन, नागझिरी, आनन्द नगर, बसंत विहार इत्यादी आस-पास के क्षेत्रो में कार्यवाही करते हुये सुअरो को पकड़ा गया।
आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने सुअर पालको को चेतावनी दी है कि वे अपने सुअरो को शहर से हटा लेवे अन्यथा नगर निगम द्वारा संबंधित सुअर पालको पर सख्त कार्यवाही की जावेगी।

error: Content is protected !!