Sat. Dec 6th, 2025

*B B C टाइम्स इन* 18 जनवरी मध्य प्रदेश स्टेट राइफल संघ व गगन नारंग की संस्था गन फॉर ग्लोरी के संयुक्त तत्ववधान में आयोजित सातवीं स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप जबलपुर में दिनांक 13 जनवरी से 17 जनवरी 2021 तक आयोजित  की गई

जिसमें रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के रिजूल अग्रवाल ने पीप साइट एयर राइफल यूथ मेंस मैं सिल्वर मेडल व जूनियर मैन में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया I

संस्था के ही देव राठौर, शौर्य वर्धन सिंह राठौर, व आरिश खान ने राइफल स्पर्धा में अच्छा स्कोर प्राप्त कर मार्च माह में होने वाली प्री नेशनल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया संस्था के सेक्रेटरी उमंग पोरवाल ने पिस्टल में मध्यप्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया व होने वाली प्री नेशनल स्पर्धा में क्वालीफाई किया सम्मान स्वरूप उमंग पोरवाल को एक शील्ड भी दी गई।  टीम लेकर गए कोच कुंवर मोहित राज सिंह सांखला ने यह जानकारी दी । संस्था के अध्यक्ष प्रकाश सेठिया व सभी अभिभावकों ने शूटरों को निरंतर आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी  I

error: Content is protected !!