*B B C टाइम्स इन* 18 जनवरी सोमवार पूज्य सिंधी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष, श्री कालिकामाता सेवा मण्डल ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष एवं माताजी के परम भक्त, होटल शिवजी के संचालक वरिष्ठ समाजसेवी श्री नानकराम चाईथानी (85) का रविवार सुबह आस्मिक निधन हो गया है। दोपहर में उनकी अंतिम यात्रा बिरीयाखेड़ी सिंधी कालोनी से निकाली गई। रास्ते में शव वाहन को मंदिर परिसर में ले जाकर माता जी के दर्शन कराए। मण्डल ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम मोत्यानी सहित अन्य पदाधिकारीयों ने पुष्पमालाओं, श्रीफल व शाल ओढ़ाकर भावपूर्ण अंतिम बिदाई दी।
यह अंतिम यात्रा भक्तन की बावड़ीमुक्तिधाम पहुंची। यहां अंतिम संस्कार में उनके पुत्र पूरण, महेश, हेमंत, हरिश और रमेश चौईथानी ने मुखाग्नि दी।
इस अवसर पर उपस्थित समाजजन तथा गणमान्य नागरीकों द्वारा मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
