*B B C टाइम्स इन* रतलाम 17 जनवरी धार में आयोजित हुई द्वितीय राज्य स्तरीय जीत कुने दो रेफरी सेमिनार में रतलाम जिले की ओर से मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने भाग लिया
जानकारी देते हुए प्रशिक्षक अभिषेक शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश जीत कुने दो एसोसिएशन द्वारा धार में आयोजित 2nd जीत कुने दो रे फ्री सेमिनार मैं मध्य प्रदेश के सचिव श्री राजेंद्र जी राठौर धार जिला सचिव राहुल बोरासी के द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें रतलाम के विशाल वर्मा राशि शर्मा परवेश परमार रेफरशीप का कोर्स किया
