*B B C टाइम्स इन* 17 जनवरी रतलाम ।सिखवाल ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में आज से पांच दिवसीय नानी बाई का मायरा की कथा आयोजित की जा रहा है ।यह कार्यक्रम श्री महर्षि श्रृंगी युवा संस्थान द्वारा श्री महर्षि श्रृंगी मंदिर की प्रथम स्थापना दिवस पर आयोजित हो रहा है आज दिनांक 16 जनवरी 2021 को प्रातः 09:00 बजे कलश यात्रा निकली जिसमें सभी महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रख रखा था ।यह कलश यात्रा हठीलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर श्रृंगी मंदिर तक पहुंची तत्पश्चात नानी बाई का मायरा 11:30 बजे से प्रारंभ होकर 4:30 बजे तक चली तत्पश्चात महा आरती संपन्न हुई lइसमें आज की पोथी पूजन का लाभ सुरेश त्रिपाठी परिवार ने लिया मुख्य अतिथि ब्राह्मणों की सरेरी राजस्थान से पधारे आचार्य राम दुलारे जी महाराज थे । कथावाचक पंडित श्री दुर्गेश चतुर्वेदी महाराज ने बताया कि राग केदार को नरसी ने गिरवी रखा भगवान ने छुड़ाया एवं फिर से प्रदान किया सब नरसी जी ने गाया तो भगवान ने अपने गले की माला भक्तों प्रदान कर भक्तों व भक्ति का मान बढ़ाया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी पंडित धीरज व्यास ने दी। इसमें मंडल के सभी जन उपस्थित थे।
