Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 16 जनवरी । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी दिनों प्रस्तावित रतलाम भ्रमण के तहत नगर निगम द्वारा की जाने वाली तैयारियों के संबंध में निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।

निगम आयुक्त श्री झारिया ने बैठक में निर्देषित किया कि मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराजसिंह जी चौहान के रतलाम आगमन पर हेलीपेड सहित प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों, मार्गो आदि की आज से ही साफ-सफाई आदि का कार्य प्रारंभ किया जाये साथ ही सड़कों का मरम्मत कार्य आदि का भी कार्य प्रारंभ किये जाने के निर्देष बैठक में संबंधितों को दिये।

बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने निर्देषित किया कि रतलाम नगर के प्रवेष मार्गो पर भी प्रतिदिन सफाई की जाये साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत संपूर्ण नगर में सफाई का कार्य वृहृद स्तर पर किया जाकर रतलाम नगर को स्वच्छ बनाया जाये ताकि रतलाम नगर को स्वच्छता के क्षेत्र में नम्बर 1 बनाया जा सकें।

उन्होने निर्देषित किया कि रतलाम नगर की सफाई व्यवस्था ऐसी होनी चाहिये कि रतलाम में इंदौर की झलक दिखाई दे। इस कार्य में निगम के सभी कर्मचारियों का पुरी ताकत लगाना होगी साथ ही नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाये।

बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने निर्देषित किया कि मुख्यमंत्री मा0 श्री षिवराज चौहान के रतलाम आगमन के पूर्व की जाने वाली समस्त तैयारियो ंहेतु सौंपे गये कार्य अभी से प्रारंभ कर दिये जाये
आयोजित बैठक में उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, प्र0 कार्यपालन यंत्री श्री सुरेषचन्द्र व्यास, श्री जी0के0 जायसवाल, निगम सचिव श्री जसवन्त जोषी, प्रभारी कर्मषाला व प्रकाष विभाग श्री एम0के0 जैन, प्रभारी जलप्रदाय श्री सत्यप्रकाष आचार्य, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, प्रभारी उद्यान विभाग श्री अरविन्द दशोत्तर, उपयंत्री सर्वश्री राजेन्द्र मिश्रा, सुहास पंडित, बी.एल. चौधरी, राजेष पाटीदार, विकास मरकाम, मनीश तिवारी, ब्रजेष कुषवाह, सिद्धार्थ सोनी, सुश्री दीक्षा निजामपुरकर, श्रीमती अनिता ठाकुर, स्टेनोग्राफर श्री प्रमोद तिवारी, सिटी मैनेजर श्री कपिल मारोठिया, श्री नितिन तिवारी, सामुदायिक संगठिकाऐं, नगर निगम की सहयोगी संस्था टीम आस्था के सदस्य व निगम कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!