*B B C टाइम्स इन* रतलाम 16 जनवरी। जहां स्वच्छता है वहां पवित्रता है और जहां पवित्रता है वहां देवत्व का वास होता है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेदारी क्या सिर्फ सफाई संरक्षकों की ही है। इस काम में हर नागरिक विशेषकर युवाओं को बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाना चाहिए। हमारा स्कूल, हमारा मोहल्ला, हमारी सडक और हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बनेगा तो हर नागरिक स्वस्थ्य भी रहेगा। आज हम हर छात्र-छात्रा ये संकल्प ले कि हम अपने-अपने क्षेत्र को साफ सुधरा रखने का प्रयास करेगे और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करेगे। ताकि रतलाम नगर स्वच्छता की दौड़ में देश मेें प्रथम स्थान पर आए।
उक्त विचार स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर के सागौद रोड़ स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताओं के दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए।
नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, स्वास्थ्य अधिकारी एपीसिंह व उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमावत व स्कूल स्टाफ की मौजूदगी में आयोजित भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता में 100 अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अपने विचार रखे व चित्र बनाए। इस मौके पर बेहतर प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को निगम आयुक्त व स्कूल स्टाफ ने पुरुस्कृत भी किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के स्वच्छता कार्ययोजना प्रभारी गिरीश सारस्वत ने किया।
इस मौके पर निगम आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यो का विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करते हुए कहां कि शहर को स्वच्छता की दौड़ में नम्बर वन लाने के लिए स्वच्छता क्रांति लाने की जरुरत है। जिस तरह रतलाम सेव, साड़ी और सोने के लिए संसार भर में अपना एक अलग मुकाम रखता है, उसी तरह रतलाम सफाई के मामले में भी देश में अपनी अलग पहचान बनाए। इसके लिए हम सभी को हर हाल में स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने का संकल्प लेना होगा। स्कूल प्राचार्य सुभाष कुमावत ने स्वच्छता को लेकर स्कूल में संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को स्कूल को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करने का आव्हान किया।
ये रहे परीणाम
भाषण प्रतियोगिता-50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम पुरुस्कार छात्रा अनुजा दीक्षित, दूसरा पुरुस्कार निर्जला गोड़, तीसरा पुरुस्कार तरन्मुम मेव को दिया गया। इसी स्पर्धा में प्रोत्साहन पुरुस्कार सुमित सौंलकी को दिया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में भी 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम पुरुस्कार कु.कोमल, दूसरा पुरुस्कार पलक कुमावत, तीसरा पुरुस्कार वंदना सोनावा और प्रोत्साहर पुरुस्कार हर्षिता मुनिया को दिया गया।
ये रहे निर्णायक- चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक के रुप में यहां श्रीमती सीमा अगनीहोत्री,मंजू गुप्ता और श्रीमती वंदना नाहटा मौजूद रही। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती पूर्णिमा शर्मा, सुनील कदम और श्रीमती चंचल जायसवाल मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान स्कूल स्टाफ की और से आशा शक्तावत, रीना कोठारी और हरीश रत्नावत उपस्थित रहे।
आकर्षक रांगोली से दिया स्वच्छता का संदेश- सफाई मित्र समूह द्वारा आयोजित इन स्पर्धाओं के दौरान स्कूल परिसर में स्वच्छता का संदेश देने वाली रांगोरियों का भी निर्माण किया गया। जिसकी स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने काफी सराहना की है।
