Sat. Sep 27th, 2025

*B B C टाइम्स इन* 06 जनवरी रतलाम पुलिस 7 जनवरी गुरुवार से यातायात नियमों के विरुध्द चल रहे दुपहिया और चारपहिया वाहनों के खिलाफ अभियान शुरु करने जा रही है।इस दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों की जांच कर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी गौरव तिवारी ने अभियान के सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 7 जनवरी से ब्लेक फिल्म लगे चार पहिया वाहन, बिना नम्बर प्लेट और नियम के विपरीत लगी फैंसी नम्बर प्लेट लगे चार पहिया और दुपहिया वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। एसपी गौरव तिवारी ने दुपहिया और चारपहिया वाहन चालकों से अपील की है कि यदि उनके वाहन में नियमों का पालन नहीं हो रहा है तो वे उसे अभियान के पूर्व दुरुस्त करवा ले।7 जनवरी से अभियान के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा वाहन चालकों के लाइसेंस और अन्य जरुरी दस्तावेज की भी जांच की जाएगी।

error: Content is protected !!