Sat. Sep 27th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 05जनवरी चाइल्ड लाइन के 1098 नम्बर पर ग्राम अयाना तहसील पिपलोदा से कॉलर द्वारा शिकायत प्राप्त हुई कि एक बालक जिसकी उम्र 08 वर्ष है गांव के कुछ लोग बालक को बीड़ी सिगरेट और अन्य नशे की आदत डाल रहे है । और नही करने पर जोर जबरजस्ती डरा धमका रहे। और आरोपियों ने बालक को वीडियो भी वायरल कर दिया है । जिसमे बालक को जबरन बीड़ी पिला रहे है ।

चाइल्ड लाइन रतलाम के जिला समन्वयक प्रेम चौधरी ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली हमारी अलर्ट हो गई और वीडियो वाइरल के साथ पिपलोदा थाने पहुच गई वहां ते सदस्य पिपलोदा थाने में जाकर प्रशिक्षु i.P.S.विनोद कुमार मीणा से मिले और मामले की जानकारी दी। चाइल्ड लाइन टीम सदस्य अरूण भल्ला ,दिव्या उपाध्याय,व पुलिस कर्मी ग्राम अयाना गए बालक व उसके परिजनों से मिले काउन्सलर दिव्या उपाध्याय द्वारा बालक की काउंसलिंग की गई। कॉउंसलिंग में बालक ने अपराधियों के नाम रतनलाल पिता भेरूलाल निवासी ग्राम अयाना राहुल पिता रूपसिंह ग्राम अयाना बताये जिसके आधार पर आरोपियों पर किशोर न्याय अधिनियम की धारा. 77 ,86, व भा. द. स. की धारा 506,34,तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम धारा 3(2)(5A) में FIR दर्ज कराई गई । आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है।

error: Content is protected !!