बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 11 नवंबर 2025
उज्जैन। कार्तिक मेला अपनी पूरी रंगत के साथ अपने चरम पर है इस बार उज्जैन नगर पालिक निगम ने पिशले साल की गल्तियो से सबक लेते हुये समय के अनुसार ही दुकान आवंटन की प्रक्रिया सम्पन्न कर दी।जिससे मेले मे व्यापार करने वाले व्यापारियो को दुकान प्रबंधन का पर्याप्त समय मिला है। इस बार कार्तिक मेला अपने नवाचार के लिये भी जाना जायेगा क्यू की इस वर्ष मेले मे फ़िश टनल एक्वेरियम व बाबा अमरनाथ की पावन गुफा शहरवासियो को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
बाबा अमरनाथ गुफा के मुख्य आयोजक अर्जुन मालवीय व विनोद चौहान ने बताया की उज्जैन नगरी बाबा महाकाल की शिव की नगरी है शिव की नगरी मे ही शहर वासियो को बाबा अमरनाथ के बर्फ स्वरुप के दर्शन प्राप्त हो सके हमारे द्वारा यह पहल की गई है यह हमारे द्वारा पहली बार ही कार्तिक मेले मे नवाचार किया गया है जिसमे शहर वासियो का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। रविवार के दिन बड़ी संख्या मे शहर वासी मेले मे उमड़े । बाबा अमरनाथ गुफा का निर्माण गुजरात के रहने वाले शेलेष भाई ने किया है जिन्होने अपनी कला के द्वारा बाबा अमरनाथ के आस पास के वातावरण को उचित स्वरुप देने का अदभुत प्रयास किया है।

