Sat. Dec 6th, 2025

रतलाम,02 सितंबर 2025 । राहुल गांधी की उपस्थिति मे प्रधानमंत्री की माताजी स्व हीरा बा के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा महिलाओ के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करना कांग्रेस  की मानसिकता को दर्शाता है । मातृशक्ति का अपमान करना कॉंग्रेस के संस्कार हो सकते है,मगर भाजपा हमेशा से मातृ शक्ति के सम्मान मे खड़ी रहती है।
उक्त विचार भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन मे व्यक्त किए ।
उन्होंने कहा कि हम मातृ शक्ति को पूजते है,यह हमारे संस्कार है । दूसरी तरफ कांग्रेस की एक ही मानसिकता है, झूठ बोलो और देश को बरगलाओ । कांग्रेस जब से बनी है,तब से वोटो की चोरी कर पद हासिल करती आई है । 70 सालो मे कांग्रेस ने क्या किया,यह जनता सब जानती है और कांग्रेस को 3 बार देश की जनता करारा जवाब दे चुकी है । भाजपा हमेशा नारी शक्ति के सम्मान मे मैदान मे रहती है और आगे भी रहेगी ।
महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती अनिता कटारिया ने धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस  हमेशा बड़ो का अपमान करते हुए वोटो की चोरी करते आई है । पहले नेहरू जी ने वोटो की चोरी कर प्रधानमंत्री पद हासिल किया और सरदार पटेल का अपमान किया । आज राहुल गांधी के मंच से मोदी जी की माताजी का अपमान हुआ है और जीतू पटवारी ने प्रदेश की महिलाओ का अपमान किया है । महिला मोर्चा मांग करता है की कांग्रेस पार्टी महिलाओं से माफी मांगे ।

जिला सह मीडिया प्रभारी निलेश बाफना ने बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान महिला मोर्चा की बहनो द्वारा राहुल गाँधी के पुतले की अर्थी निकाल कर घुमाया गया और मटकी फोड़ कर दाह संस्कार किया गया। धरना प्रदर्शन को भाजपा जिला महामंत्री संगीता चारेल, निर्मल कटारिया, जिला मंत्री पदमा जायसवाल, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर पंवार, मंडल अध्यक्ष निलेश गाँधी, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, मंडल अध्यक्ष सोना शर्मा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष भावना गुर्जर, भारती राहोरी, रेखा गौतम, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा दिव्या शर्मा ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनिता पाहुजा ने किया |  आभार मंडल अध्यक्ष पूजा बोहरा ने माना।

error: Content is protected !!