Sat. Dec 6th, 2025

BBCTimes | 01 Sep | Ratlam जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर गांव अमलेटा मार्ग पर स्तिथ रेल्वे अंडर ब्रिज मे सुबह से हुई बारिश के कारण पानी भर गया जिसे जिम्मेदार रेलवे द्वारा निकाला जाता है परंतु सुबह 7 बजे से दिन के 1 बजे तक अंडर ब्रिज से नही निकाला गया जिससे गांव के अधिकतर लोग अपने काम से सुबह को घर और घर से काम पर नही लोट पाए स्कूल जाने वाले बच्चों को भी अपनी जान जोखिम में डाल कर रेलवे पटरी पार करके एक साइड से दूसरी साइड जाना पड़ रहा हैं करणी सेना के कमल सिंह अमलेटा ने बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा जब उनको सूचना दी तब वे ब्रिज पर पहुंचे तब ब्रिज में 5 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ था जिसे पार कर गांव में जाना या गांव से बाहर सही नहीं लगा तब रेल्वे के जिम्मेदारों को कॉल कर वहां बुलाया गया जिसके बाद रेल्वे के लोगों द्वारा ब्रिज को बंद किया गया ताकि कोई व्यक्ति पानी पार ना करे।। कमल सिंह अमलेटा ने बताया कि पूर्व में भी कई बार अधिकारियों को सुचना दी गई कि ब्रिज से पानी निकालने की उचित व्यवस्था की जाए परंतु किसी ने उस बात पर ध्यान नहीं दिया ।। ब्रिज बनाते टाईम जो वादे किए गई थे उनको भी पूरा नहीं किया गया सभी बातों को नजर अंदाज किया गया।। भाटी ने बताया कि मेरे द्वारा सांसद जी ओर विधायक जी को पूर्व में भी पत्र लिखा गया था कि अंडर ब्रिज को यथावत रहने दिया जावे और एक नई ओवर ब्रिज बनाया जावे परंतु किसी ने ध्यान दिया ।।

error: Content is protected !!