Mon. Dec 1st, 2025

बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 6 जून 2025

उज्जैन। शहर को भव्य अष्ट विनायक मन्दिर की सौगात प्रदान करने पर संस्था सजग उज्जैन मंच ने समाजसेवी हेमन्त व्यास का सम्मान किया। जानकारी देते हुए प्रचार सचिव अमित सुपेकर ने बताया कि संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह (मेमेंटो), शॉल देकर श्री व्यास का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉक्टर संजय नागर, महासचिव सन्तोष सुपेकर, सचिव सतीश मेहता, उपाध्यक्ष आशीष चौरे, परामर्शदाता प्रदीप सरल, सहसचिव श्रीमती सुमन नागर, एम.जी. सुपेकर, आरव नागर, श्रीमती कृतिका सुपेकर और पूजा कुशवाह आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!