बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन
उज्जैन। शहर मे चर्चित लव जेहादी अहमद अली अपनी जेहादी मानसिकता के चलते फ़िर सुर्खियो मे है अभी जांच मे सामने आया है की अली के सोशल मीडिया पर हिन्दू के नाम से भी कई अकाउंट है वह सूनील नाम के लड़के का प्रयोग कर हिन्दू लडकियो को प्रेम जाल मे फसाता, उनसे बाते करता, उन्हे मिलने बुलाता,गलत काम करता ,लडकियो की मजबूरियो का फायदा उठाकर उन्हे पैसो की लालच देता और जेहादी मानसिकता के चलते उनका प्रयोग कर उनका जीवन तबाह कर देता।
ऐसे जेहादीयो को कतई बख्शा नही जाना चाहिये।क्यू की ये भोली भालि लडकियो का जीवन तो तबाह कर ही रहे है और साथ मे उन पर बदनामी का दाग भी लगा रहे है इसी बदनामी के चलते कई लड़किया आत्म हत्या जैसा कदम तक उठा लेती है। जेहादी मानसिकता वाले अली का चेहरा भी सामने आ गया है वह हिन्दू लड़के सुनील के नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर उक्त कृत्य कर रहा है इसके अलावा भी इसके सोशल मीडिया पर कई अकाउंट सामने आ रहे है एक बार पुलिस के हाथ आने से उसके और भी कई राज सामने आ सकते है। इस काम मे उसके किसी गिरोह के होने का भी अन्देशा है तभी तो कईयो नम्बरो का पता चला है और भी कई नंबर इसके पास होगे जिसका उपयोग ये और इसके गिरोह के सदस्य करते होंगे। पुलिस इसे गिरफ्तार कर एक बड़े गिरोह का भी पर्दाफाश कर सकती है। यह गिरोह केरला राज्य के किस शहर से सक्रिय है,इसके कितने सदस्य है,ये मध्य प्रदेश मे क्या कर रहे है,इनका कार्य व जीवन शेली तमाम बाते सामने आ जायेगीं।