बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 26 जनवरी 2023
उज्जैन। देश का 74 वा गणतंत्र दिवस सिटी प्रेस क्लब कार्यालय उज्जैन पर मुख्य संगठन श्री शैलेंद्र कुल्मी के नेतृत्व में समस्त पत्रकारों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम सेवादल के सदस्यों की उपस्थिति मे श्री कुल्मी द्वारा झन्डा वन्दन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई एवं राष्ट्रगान के साथ भारत माता के जयकारो के बीच देश भक्ति से ओत प्रोत माहौल मे सभी पत्रकारो ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए प्रेषित की। अपने उदबोधन मे श्री कुल्मी ने कहा कि हर पत्रकार को यह आत्ममंथन करना होगा की देश के तत्र्ं को सुनियोजित करने मे हमारी क्या भुमिका होनी चाहिए देश एवं सामाजिक हितो के हर विषय पर आत्ममंथन कर पत्रकारो को यह आंकलन करना होगा कि तन्त्र को गण के लिये कैसे बेहतर और व्यवस्थीत किया जाये ताकी देश मे खुशहाली कायम रहे। इस प्रकार के कार्यो से भी पत्रकार देश की सेवा मे अपना योगदान दे सकते है। यही वास्तव मे गण एवं तन्त्र के प्रति पत्रकार की सही पराकाष्ठा भी होगी। उपरांत वरिष्ठ पत्रकार श्री सचिन गोयल एवं रमेश दास ने भी अपने विचार व्यक्त किये और शुभकामनाए प्रेषित की। इस दौरान बड़ी संख्या मे पत्रकारगण उपस्थित रहे।