Fri. Jul 25th, 2025

बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 14 जनवरी 2023


उज्जैन। शहर के नीलगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंशामन कॉलोनी चौराहे के समीप जितेंद्र पिता बद्री माली निवासी शान्ती नगर पर 8 से अधिक आरोपियों द्वारा धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। युवक को लहूलुहान अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों द्वारा युवक को इंदौर रेफर किया गया है। चेतन माली द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सत्यनारायण पिता पूनमचंद, आकाश,विकास , गौतम भाट पिता सुरेंद्र (कालु) सुनील माली (फतेहाबाद) पवन पिता सत्यनारायण,अभिषेक (कद्दू) पिता नेमीचंद,दीपक कहार सूरज माली व अन्य द्वारा 4 मोटर साईकिलो पर संवार होकर मन्शामन कालोनी चौराहे (कवेलू कारखाने के समीप) तलवार, चाकू व धारदार हथियारो से लेस होकर जितेन्द्र माली पर हमला कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया है। पूर्व में उनके स्वयं के ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया था और आज फिर भाई पर हमला हुआ है पुलिस प्रशासन द्वारा पुर्व मे आरोपियो पर कड़ी कार्यवाही ना होने के कारण आरोपियों के हौसले बुलंद है जिसके कारण आज यह घटना घटित हुई है। इनमे से कई तो आदतन अपराधी है शहर के अन्य थानो मे इनके ऊपर कई अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस प्रशासन को उनके ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही करनी चाहिए ।

error: Content is protected !!