बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 3 जनवरी 2023
उज्जैन। उज्जैन – गरोठ फोरलेन योजना की भू-अर्जन की राशि का मुआवजा 6 पात्र हितग्राहियों को आज दिनांक तक नहीं मिलने के कारण जनसुनवाई मे पीड़ितो द्वारा माननीय कलेक्टर आशीष से गुहार लगाई गई है । कृषक राम सिंह सोलंकी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उज्जैन- गरोठ फोरलेन योजना में हमारी भूमिया शासन के द्वारा अधिग्रहण की गई है। जिसकी मुआवजा राशि आज दिनांक तक हमको प्राप्त नहीं हुई है ।
हमारी उक्त भूमि को शासन के द्वारा खड़ी फसल सहित अधिग्रहित कर ली गयी थी। जिससे हमारी रवी खरिफ दोनों फसल नष्ट हो गयीं थी। उक्त भूमि के अलावा हमारे परिवार के पास अन्य कोई भूमि नहीं है जिससे कि हम अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। दिनांक 12/12/2022 को समस्त ग्रामीणजनों को मुआवजा राशि प्राप्त हो गयी लेकिन हम 6 लोगों को अभी तक राशि प्राप्त नहीं हुई है।
उक्त संबंध में हमारे द्वारा कलेक्टर महोदय, एस.डी.एम. तहसीलदार आदि सभी को लिखित में आवेदन पत्र दिया जा चूका है। परंतु पटवारी द्वारा द्वेषता पुर्वक कार्यवही के कारण हमें मुआवजा नहीं दिया जाता है। हमारी कलेक्टर से मांग है कि हमें अन्यत्र कहीं पर भूमी दी जाये ताकि हम अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें या मुआवजा राशि प्रदान करें ताकि हम अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें अन्यथा हमारे पास आत्मदाह करने के अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं है।


