Tue. May 21st, 2024

बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 2 जनवरी 2023

उज्जैन। उज्जैन तहसील के ग्राम पीर बड़ला नरवर में निर्मित हो रहे नॉलेज सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 60 वर्षों से अधिक समय से निवासरत परिवार पर बेघर होने का डर मंडरा रहा है। दरअसल कृषक शाकीर पिता अल्लबक्श निवासी ग्राम मुकाम पीर बड़ला नरवर जिला उज्जैन की खसरा क्रमांक पुर्व मे 943/4 आबादी क्षेत्र था जो की वर्तमान में 384 क्रमांक के नाम से दर्ज है पर नॉलेज सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्माण कार्य जारी है। उपरोक्त वर्णित भूमि पर कृषक का परिवार एवं धान सैयद सरकार की मजार भी है और ग्राम पंचायत नरवर के द्वारा पूर्व में भी तार फेंसिंग कर बाउंड्री वाल खींची जा चुकी थी।

लेकिन वर्तमान में आबादी क्षेत्र निरस्त होने से प्रशासन द्वारा जमीनों को अधिग्रहित कर कंपनियों को बेचने से ग्रामीणजनों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है और ग्राम वासियों के लिए दुविधा भी बन गया है अब उनकी जमीनों को अधिग्रहण करने से उनके सामने परिवार के पालन पोषण से संबंधित परेशानियां हो रही है जिसको लेकर ग्रामीणों एवं कृषक द्वारा कई मर्तबा संबंधित अधिकारियों को सूचित भी किया गया है लेकिन कहीं भी सुनवाई ना होने लोगों में खासा आक्रोश है जिसको लेकर ग्राम वासियों ने आत्मदाह तक की चेतावनी स्थानीय प्रशासन को दी है। वही मजार की जमीन को भी अधिग्रहित करने से ग्रामीण जनों मे खासा आक्रोश है जिससे ग्रामीण जनों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही है अतः ग्राम वासियों ने उक्त जमीन को अधिग्रहण से मुक्त करने की मंशा माननीय कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री से की है।

error: Content is protected !!