बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 4 जनवरी 2023
उज्जैन। धार भोजशाला में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापना एवं परिसर में नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगाने हेतु अखिल भारत हिंदू महासभा 14 जनवरी 2023 को महा आंदोलन के रूप में प्रदेश के 52 जिलो से लगभग 10,000 कार्यकर्ताओं के साथ धार भोजशाला की ओर कूच करेगी । उक्त जानकारी हिंदू महासभा राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष मनीष चौहान द्वारा संयुक्त रुप से हिंदू महासभा की बैठक के दौरान दी गई । हिन्दू महासभा द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मां सरस्वती की खंडित प्रतिमा को इंग्लैंड से मंगाकर पुनर्स्थापित करने वाले बयान को नाकारा कोशिश एवं गैर जिम्मेदारना कदम बताया। श्री पांडे द्वारा धार भोजशाला मुद्दे को मुख्यमंत्री द्वारा वोट की राजनीति बताते हुए भारतीय जनता पार्टी का हथकंडा बताया जिसका जवाब पार्टी को जागरुक हो चुका हिंदू आगामी चुनाव में जरूर देगा। अपने उद्बोधन में श्री चौहान द्वारा अयोध्या में निर्मित हो रहे राम मंदिर निर्माण मुद्दे को भी बीजेपी द्वारा श्रेय लूटने की राजनीति बताया जब की वास्तव में राम जन्मभूमि का न्यायालय का निर्णय हिंदू महासभा की याचिका पर ही आया है बीजेपी द्वारा लगाई गई याचिका तो निरस्त कर दी गई थी आज देश में कई मंदिरों के मसलो को हिंदू महासभा द्वारा ही तत्परता के साथ उठाया जाता है आगामी रणनीति मे धार भोजशाला में मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित करने एवं परिसर में नमाज पढ़ने के विषय पर विराम के लिये हिंदू महासभा सदैव प्रयासरत रहेगी और जो उचित हो वह कदम उठाएगी।
