Sun. Apr 28th, 2024

BBCTimes in Bhopal | 20/12/2022 राजधानी भोपाल के आदर्श नगर स्थित गणेश मंदिर परिसर में स्वर्गीय श्री वासुदेव शंकर राव टोले जी को स्वरों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई | इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वर्गीय टोले जी के चित्र पर सुमन अर्पित कर शब्दों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। इस कड़ी में एडवोकेट श्री विलास बचके जी एवं श्री एस. जी. फड़के जी ने कुछ संस्मरण सुना कर उन्हें याद किया ।तत्पश्चात कलाकारों का स्वागत पौधे देकर परिवार के सदस्यों( श्री श्री राम टोले ,श्रीमती उत्कर्षा साठे ,डॉ श्रीमती स्नेहा पंडित, श्रीमती वसुंधरा देशपांडे) ने कलाकारों का स्वागत किया। इसी कार्यक्रम में संगीत क्षेत्र के दो कलाकार स्वर्गीय श्री विवेक बंसोड़ एवं स्वर्गीय श्रीमती दीप्ति गेडाम को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इसके पश्चात स्वरों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।जिसमें नवोदित कलाकार कुमारी प्रदक्षिणा भट्ट ने राग हमीर की प्रस्तुति दी ।जिसमें उन्होंने मध्य लय में ख्याल ,तराना ,त्रिवट की प्रस्तुति दी। उन्होंने राग हमीर को बहुत ही सरल सहज ढंग से प्रस्तुत किया। तत्पश्चात स्वर्गीय टोले जी के पोते श्री अक्षद पंडित रतलाम ने अपनी प्रस्तुति देते हुए राग गोरख कल्याण में एक विलंबित ख्याल ” ए कजरा रे “एवं मध्य ख्याल “धन धन धन भाग आज”प्रस्तुत किया। इसके बाद में एक कन्नड़ भजन की प्रस्तुति दी ।दोनों ही कलाकारों ने रसिक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।उदीयमान कलाकारों ने सरल एवं सहज प्रस्तुति से रसिक जनों का मन मोह लिया। विशिष्ट बात यह रही कि सभी युवा कलाकार मंच पर एवं अनेक गुरुजन सर्वश्री किरण देशपांडे, पंडित सज्जन लाल ब्रह्मभट्ट , श्रीमती उत्कर्षा साठे, सुलेखा राजेश भट्ट,श्रीमती अर्चना जोशी , श्री उल्लास तेलंग, श्री राजेश भट्ट एवं अनेक प्रबुद्ध संगीत श्रोता एवं रसिक श्रोता आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित थे।
इसके पश्चात ग्वालियर घराने के वरिष्ठ गायक पं सज्जन लाल ब्रह्मभट्ट “रसरंग” ने स्वयं द्वारा रचित राग अनंत कल्याण की प्रस्तुति दी ।जिसमें उन्होंने एक विलंबित ख्याल तथा एक मध्यलय ख्याल ” ऐसो नटखट बलमा मोरा” की प्रस्तुति दी ।तत्पश्चात कदर पिया की एक ठुमरी प्रस्तुत की ।इसके बाद उन्होंने श्रीकृष्ण के मां से चांद का खिलौना मांगने वाले प्रसंग पर आधारित एक भजन सुनाया। कार्यक्रम के दौरान ऐसा लग रहा था मानो समय थम सा गया हो ।रसिक श्रोताओं को लग रहा था कि कार्यक्रम समाप्त होना ही नहीं चाहिए ।इन गायक कलाकारों के साथ तबले पर श्री तल्लीन त्रिवेदी तथा हारमोनियम पर श्री रोहित परिहार ने संगत की । दोनों ही कलाकार रतलाम के जाने-माने नवोदित कलाकार हैं । इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निशा कविश्वर ने एवं आभार श्री श्रीराम टोले द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!