Fri. May 17th, 2024

बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 2 दिसम्बर 2022

उज्जैन। इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी संगम पर प्राचीन नवग्रह शनि मन्दिर मे धर्मस्व विभाग के आदेशानुसार एडीएम कोर्ट द्वारा जारी नवीन विज्ञप्ति के आधार पर पंडित शैलेंद्र त्रिवेदी (डिब्बा वाला) को मुख्य पुजारी नियुक्त किया गया है जानकारी देते हुए श्री त्रिवेदी द्वारा बताया गया कि उनके एवं परिवार द्वारा 10 पीढ़ियों से बाबा श्री शनि देव जी की पूजा आराधना एवं सेवा की जा रही है लेकिन विगत कुश वर्षो से पण्डित राकेश बैरागी द्वारा भी मन्दिर मे पूजन अधिकार प्राप्त करने हेतू अलग अलग न्यायालयो मे अपील की गई थी लेकीन 2017 मे एसडीएम कोर्ट द्वारा मंदिर में एक एक महीने के अंतराल से दोनों ही पक्षों को पूजन अधिकार दिए गए लेकिन उभय पक्ष द्वारा ही स्वयं उक्त निर्णय को चुनौती देते हुए धर्मस्व विभाग में अपील की गई जिसके अंतर्गत पुराने तमाम समस्त आदेशों को निरस्त करते हुए 2019 की नियमों के अनुसार नवीन विज्ञप्ति जारी करने का आदेश माननीय एडीएम कोर्ट को दिया गया। जिसके अंतर्गत मुख्य आवेदन प्रक्रिया में 7 आवेदको द्वारा सहभागिता की गई। लेकिन श्री त्रिवेदी व उनके परिवार द्वारा विगत कई वर्षों से सेवा कार्यों एवं दस्तावेजो के आधार पर पहली प्राथमिकता उन्हे दी गई उसके आधार पर उन्हें मुख्य पुजारी श्री शनि मंदिर नियुक्त किया गया। सूत्रो के अनुसार आपको बता दे की उक्त नवीन विज्ञप्ति प्रक्रिया में श्री बैरागी द्वारा सहभागिता नहीं की गई थी 27 नवंबर को जारी आदेशानुसार श्री त्रिवेदी को मंदिर की सेवा संबंधित अधिकार प्राप्त हुए लेकिन श्री बैरागी द्वारा उक्त आदेश के विपरित पुन: किसी स्टे की बात कही जा रही है लेकीन सूत्रो के अनुसार ऐसा कोई स्टे जारी नही हुआ है पर मामले को एडीएम कोर्ट मे पुनः विचाराधीन लिया गया है जिसकी जानकारी स्वयं श्री त्रिवेदी द्वारा मीडिया को दी गई और आगामी किसी भी फैसले को स्वीकार करने की बात कही।

error: Content is protected !!