Tue. Aug 5th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 19 मार्च प्रति वर्षअनुसार इस वर्ष भी श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज महिला मंड़ल द्वारा पुराने बाजना बस स्टैंड पर स्थित जगदीश भवन पर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक समाज अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी के नेतृत्व में फाग उत्सव मनाया गया

जिसमे समाज की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन करते हुए रंग गुलाल एवं फूलों की वर्षा कर समाज अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी महिला मंडल की अध्यक्ष रानू कमल सोनी, सचिव भावना योगेश सोनी ने सभी को रंग गुलाल लगाकर होली का त्योहार उत्साह से मनाया

इस अवसर पर समाज की महिलाओं ने स्वयं भगवान के सुमधुर भजनों को गाते हुए नृत्य किया उसके पश्चात फिल्मी गीतों पर खूब मौज मस्ती कर होली के त्योहार की समाज के साथ साथ शहरवासियों को शुभकामनाएं दी यहां समाज की माताएं बहने प्रमुख रूप से उपस्थित थी

error: Content is protected !!