*B B C टाइम्स इन* रतलाम 19 दिसम्बर 2021/ रतलाम के समीप इको टूरिज्म पार्क धोलावाड़ की वादियों में इन सर्दियों लुत्फ उठाने रतलामी पर्यटक पहुंच रहे हैं। धोलावाड़ में बोटिंग के साथ ही अन्य गतिविधियों की व्यवस्था भी की गई है।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर पहली बार धोलावाड़ में वैली क्रॉसिंग की व्यवस्था की गई है जिसका पर्यटकों द्वारा लुत्फ उठाया जा रहा है। इसके अलावा अन्य गतिविधियां भी की जा रही हैं।
परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण अरुण पाठक ने बताया कि धोलावाड़ इको टूरिज्म पार्क में वर्तमान में एक मोटर बोट उपलब्ध है। साथ ही एक वाटर स्कूटर भी संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा जोरबिंग बाल, बनाना राइड, तीरंदाजी, मंकी क्रॉल तथा साइकलिंग की गतिविधि भी संचालित की जा रही है। आने वाले दिनों में धोलावाड़ की पर्यटन गतिविधियों में और इजाफा होगा।