शहर की पांच विदेशी मंदिरा दुकानों पर 50-50 हजार रूपए का अर्थदंड आरोपित
*B B C टाइम्स इन* रतलाम 14 दिसम्बर 2021/ अब तक तो तय मूल्य से अधिक राशि लेने पर प्रकरण दर्ज होता था मगर शहर की पांच विदेशी मदिरा दुकानों पर 50-50 हजार रुपए का अर्थदंड आरोपित किया गया है।
सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव द्वारा न्यूनतम विक्रय मूल्य से कम राशि पर मदिरा विक्रय करने की अनियमितता पर अर्थदंड आरोपित किया गया है।
जिन दुकानों पर अर्थदंड आरोपित हुआ उनमें विदेशी मदिरा दुकान रेलवे कॉलोनी, नाहरपुरा, चांदनी चौक, पावर हाउस रोड तथा स्टेशन रोड शामिल है।