Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 08 अक्टूबर ।नवरात्रि के प्रथम दिन माँ पद्मावती माता मंदिर चारबत्ती जवाहर नगर पर आरती में पधारे रतलाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री राजेश जैन ,सचिव श्री मुकेश पूरी गोस्वामी, समाज सेवी श्री बबलू नागर ,श्री भगवती शर्मा एवं पूर्व पार्षद श्री बलबीर सिंह सोढ़ी ने माता की आरती का लाभ लिया।

सभी अतिथियों का स्वागत माँ पद्मावती नव दुर्गा उत्सव समिति के संयोजक श्री राजीव रावत ने किया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने जगदंबा की पूजन अर्चन की तत्पश्चात आरती करने के बाद स्टेज पर सुमधुर कंठ से भजन किए तत्पश्चात गरबा प्रारंभ किया गया। इसके पूर्व जगदंबा की मूर्ति को धूमधाम से लाया गया।

error: Content is protected !!