Thu. Jul 24th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम,4 अक्टूबर | डेंगू बुखार के बढ़ते प्रकोप और ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को देखते हुए नवगठित ” रतलाम एसोसिएशन ऑफ कंसल्टिंग सिविल इंजीनियर्स” (रेस)ने सेवा कार्य से अपने कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया | इसमें 21 यूनिट रक्तदान किया गया|

मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र अग्रवाल एवं गौरव सिसोदिया ने B B C टाइम्स इन को बताया कि रतलाम एसोसिएशन ऑफ कंसल्टिंग सिविल इंजीनियर्स” का गठन हाल ही में इंजीनियर्स डे पर किया गया है| संस्था सदस्यों को वर्तमान में बनी रक्त की आवश्यकता ने रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।रविवार को “रतलाम एसोसिएशन ऑफ कंसल्टिंग सिविल इंजीनियर्स” द्वारा मानव सेवा समिति, रतलाम द्वारा संचालित ब्लड बैंक में शिविर आयोजित किया|

शिविर में एसोसिशन के अध्यक्ष इंजी अजय कुमावत(कप्तान) ने रक्तदान की शुरुआत की| इसके बाद गौरव ऐरन, राजेश रिमज़ा, राजेश पिल्लई, शशांक अग्रवाल, प्रदीप सोनी, सुदीप सोनी, मयंक सोनी, जितेंद्र कुमावत, पवन शर्मा, कमलेश तथा अन्य इंजीनियर्स साथियो ने रक्तदान किया| शिविर में दिनेश बंसल, महेंद्र सोनी, शैलेंद्र अठाना ,भावेश सिंघल , विजय सोनी का सहयोग रहा। शिविर का संचालन विवेक तिवारी ने किया |

error: Content is protected !!