*B B C टाइम्स इन* रतलाम 3 अक्टूबर 2021/ जिले में माफियाओं के विरुद्ध सभी अनुविभागों में कार्रवाई की जा रही है। जावरा एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति के निर्देशन में जावरा के पिपलोदा रोड पर कार्रवाई की गई जहां रविवार को शासकीय भूमि पर निर्मित दरबार ढाबा गिरा दिया गया।
पिपलोदा रोड पर 6 अवैध गुमटियां भी हटाई गई। एसडीएम ने बताया कि 8 गुमटियों को नोटिस दिया गया था, दो गुमटी मालिकों द्वारा स्वेच्छा से हटा ली गई, शेष छह गुमटियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रशासन द्वारा हटाई गई।