*B B C टाइम्स इन रतलाम* रतलाम 27 अक्टूबर मातृ शक्ति का प्रतीक नवदुर्गा जहां पूरा समाज माता रूपी स्वरूप छोटी छोटी बालिकाओं का मान सम्मान पूजा आराधना करके इस परंपरा को निभाता आ रहा है आज भी हमारे समाज की अमूल्य धरोहर ऐसी मातृ शक्तियां जोकि समाज में कई तरह की खुशियां से त्योहारों से वांछित होकर अपना जीवन वृद्धा आश्रम में गुजार रही है ऐसी मातृशक्ति के साथ उनकी पूजा आराधना करके उनके बीच नव दुर्गा की पूजा करने के पश्चात उन मातृ शक्तियों की पूजा करके मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संभाग अध्यक्ष शबाना खान इमरान सुपर रत्नपुरी सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष राधेश्याम बैरागी प्रमोद वोहरा सुभाष चौहान शब्बीर छाबड़ा भानु प्रकाश आचार्य द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया 🙏🏻
